बलौदा बाजार

पूर्व सरपंच पर चार एकड़ से अधिक जमीन पर कब्जा का आरोप
12-Aug-2021 4:42 PM
पूर्व सरपंच पर चार एकड़ से अधिक जमीन पर कब्जा का आरोप

तहसीलदार से कलेक्टर और कमिश्नर तक शिकायत, लेकिन नहीं मिला न्याय

बलौदा बाजार, 12 अगस्त। तहसीलदार से लेकर कमिश्नर तक शिकायत के बावजूद लवन तहसील के सेमरिया के ग्रामीणों को न्याय नहीं मिल रहा है। आरोप है कि गांव के पूर्व सरपंच ने पद व पहुंच से चार एकड़ से अधिक जमीन पर कब्जा किया है, जिससे अब चारागाह सहित अन्य कार्यों के लिए ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। 

ग्रामीणों के अनुसार गांव के चार एकड़ से अधिक जमीन पर पूर्व सरपंच ने कब्जा कर लिया है, वहीं उसे देखकर और भी लोग कब्जा कर रहे है, जिससे गांव में चारागाह समेत अन्य कार्यों के लिए जगह नहीं है। 

अवैध कब्जा हटाने व जमीन को सुरक्षित करने की मांग को लेकर सभी ग्रामीणों में एकमत है, फिर भी कब्जा नहीं हटाया जा रहा है। अब गांव वालों ने ‘छत्तीसगढ़’ के माध्यम से अपनी बात शासन-प्रशासन तक पहुंचाकर न्याय की मांग की है। 

ग्रामीण बुजुर्गों के अनुसार सन् 77 में भुदान योजना के तहत बहुत से लोगों को जमीन आबंटन हुआ था, पर उसमें से अधिकांश जमीन खाली पडी़ है, जिस पर लोगों की नजर है। पूर्व सरपंच अमित बार्वे ने भी अपने कार्यकाल के दौरान इसका फायदा उठा कब्जा कर लिया है, वहीं सडक़ किनारे एक अन्य व्यक्ति ने पक्का मकान बनाया है तथा अन्य जगहों पर कब्जे की तैयारी है, जिसे ग्राम हित में  हटाना आवश्यक है। 

इस संबंध मे एसडीएम महेश सिंह राजपूत ने कहा कि जानकारी मिली है कि उक्त जमीन पर फसल बोया गया है, अभी कब्जाधारी को नोटिस दे रहे है। उसके बाद जांचकर फसल सहित प्रशासन उक्त जमीन को कब्जा मुक्त करेगी, वहीं पटवारी शीतल देवांगन के मुख्यालय में नहीं रहने व कार्य नहीं करने पर शीध्र कार्यवाही करने की बात कही। 
 


अन्य पोस्ट