बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 10 अगस्त। छत्तीसगढ़ के पहली त्योहार किसान का खुशी की हरियाली हरेली के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत गोढ़ी टी में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता सत्यनारायण ठाकुर, सरपंच ग्राम पंचायत गोढ़ी टी उत्तरी सत्यलाल घोसले की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के तहत स्वीकृत गौठान निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान ग्रामवासी अपने समस्याओं को अतिथि के समक्ष रखा गया।
कार्यक्रम में शनि कुमार घोसले, संतोष घोसले, उप सरपंच रोहित साहू, पंच राजकुमार कुर्रे, सुरेन्द्र घोसले, नीलकंठ साहू, रामचंद्र साहू, बालाराम साहू, तिहारू पात्रे, ओमप्रकाश घृतलहरे, दुकाल साहू, गजानंद ध्रुव, घनश्याम महिलांग, आनंद बंजारे, सेवक घृतलहरे, आशाराम जांगड़े एवं तिलक राम जांगड़े सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।