बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 10 अगस्त। सावन का पहला पखवाड़ा बिन बरखा बीत जाने से खेती किसानी के कार्य में व्यवधान आने के साथ किसानों को चिंतित कर रखा है। मानसून सिस्टम के कमजोर पड़े ने के चलते अगस्त में अब तक मात्र 4.9 मिलीमीटर वर्षा जिले में हो पाई है।
खेतों में पानी की कमी के चलते कई गांवों में बियासी का कार्य नहीं हो पाया है। बलौदा बाजार के किसान हर्ष पांडे का कहना है कि हरेली तक खेती की बियासी सहित सभी कार्य पूरा हो जाना चाहिए, लेकिन इस साल सावन में झड़ी की बजाए सूखा जैसे हालात के कारण खेत में पानी नहीं होने से पौधे पीले पढऩे लगे हैं। यदि आगामी कुछ दिनों में वर्षा नहीं हुई तो फसल सूखने का खतरा उत्पन्न हो जायेगा।
नाहर नाली पर किसानों की निगाहें
गत कुछ दिनों से आवागमन में बादल छाने किंतु वर्षा नहीं होने से परेशान अंचल के किसान अब तक नाहर नाली के सहारे पानी मिलने की आज संजू ने लगे हैं। जिस किसान के खेत नदी, नाले वह नहर के समीप है, उसके द्वारा किसी तरह खेतों में पानी लाने की जुगाड़ कर कर फसल बचाने की कोशिश शुरू कर दी है। वहीं अधिकांश किसान इस साल सावन में ही सरकार से नहर, नाली में पानी छोडऩे की मांग कर रहे हैं।