बलौदा बाजार

हरेली तिहार पर गौठानों में सामूहिक योगाभ्यास
09-Aug-2021 5:02 PM
हरेली तिहार पर गौठानों में  सामूहिक योगाभ्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 अगस्त।
कोरोना से बचाव, रोकथाम एवं आमजनों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से हरेली तिहार के अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के निर्देशानुसार जिले भर में गौठानों में विशेष योगाभ्यास  सत्र आयोजित किए गए। 
इस अवसर पर गौठानों समिति के अध्यक्ष, सदस्यों एवं महिला स्वसहायता समूह सदस्यों के साथ-साथ ग्राम वासियों और पशुपालकों ने भी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। जिले के योग प्रभारी जितांशु प्रसन्न वर्मा एवं योग आयोग द्वारा प्रशिक्षित योग शिक्षकों-भोज राम वर्मा, चतुर कुमार साहू, कैलाश मिश्रा, कलावती चतुर्वेदी, पूर्णेश साहू एवं अन्य लोगों द्वारा विभिन्न गौठानों में योग आयोग द्वारा कोरोना से रोकथाम हेतु जारी विशेष योगाभ्यास प्रोटोकॉल के अनुसार आसान, प्राणायाम एवं बंध आदि का अभ्यास कराया गया।
प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत लवन सिरियाडीह रोड से पैसर सात किमी तक सडक़ निर्माण किया जाना है। उक्त सडक़ निर्माण के लिए लागत राशि 5 करोड़ रुपये की स्वीकृत मिली है।

 


अन्य पोस्ट