बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 अगस्त। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत लवन सिरियाडीह रोड से पैसर सात किमी तक सडक़ निर्माण किया जाना है। उक्त सडक़ निर्माण के लिए लागत राशि 5 करोड़ रुपये की स्वीकृत मिली है। सडक़ निर्माण काम 15 मई 2020 को शुरू हुआ जिसको 13 मई 2021 को पूर्ण करने की संभावित तिथि बोर्ड में बताई गई है। निर्माण अवधि पूरा हो जाने के तीन माह बाद भी सिरियाडीह पैसर मार्ग को ठेकेदार ने चालू नहीं किया है। इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
मार्ग पर गड्ढों के कारण लोगों के साथ दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। रोड के एक तरफ को पूरी तरह से खोदकर छोड़ दिया है, वहीं दूसरी तरफ की रोड में जगह-जगह पर खतरनाक गड्ढे बन गए हैं, जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। उक्त निर्माण काम को एक साल में पूर्ण कर लेना था था। मगर, विभागीय उदासीनता एवं ठेकेदार की लापरवाही की वजह से आज तक निर्माण कार्य अधूरा है। एक जिले से दूसरे और तीसरे जिले को जोडऩे वाली मुख्य सडक़ पिछले लंबे समय से बदहाल है।
बरसात का मौसम में बदहाल सडक़ की हालत और भी अधिक खराब हो गई है। उक्त सडक़ों के बीच में गड्ढे बन जाने से गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे स्थानीय राहगीरों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ की स्थिति ऐसी हो गई है कि उक्त मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने के बावजूद भी विभागीय उदासीनता और ठेकेदार की घोर लापरवाही की वजह से निर्माण काम अधूरा पड़ा हुआ है। चूंकि उक्त मार्ग से होकर चंगोरी पुरीधाम और पैसर पड़ता है, इसलिए इस मार्ग पर सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहा है। जिन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विभागीय इंजीनियर से बात करने पर उनके द्वारा बारिश के बाद कार्य शुरू करने की बात कही गई।