बलौदा बाजार
हरेली पर गौठानों में विशेष पूजा
09-Aug-2021 4:30 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कसडोल, 9 अगस्त। हरेली त्यौहार घरों में लक्ष्मी की पूजा एवम कृषि औजारों की पूजा के साथ मनाया गया, वहीं सामूहिक पूजा का विशेष कार्यक्रम इस साल गौठानों में सम्पन्न हुआ। मवेशियों को अंडापान में नमक की पोटली खिलाई गई। घरों में स्थित कृषि औजारों हल को धोकर आंगन में स्थापित कर पूजा किया गया। इस अवसर पर मीठा चीला बबरा रोठ का भोग लगाकर पहले घर के मवेशियों को प्रसाद खिलाया गया। फिर परिवार के लोग ग्रहण किए। इस अवसर पर बच्चों के लिए गेड़ी भी बनाकर दिया गया। सामूहिक रूप से महिला समूहों जनप्रतिनिधियों एवं गौठान समिति के पदाधिकारियों द्वारा गौठानों में मनाया गया है जहां लक्ष्मी पूजा, औजारों की पूजा कर प्रसाद वितरण किया गया। गांवों में हरेली धूमधाम से मनाई गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे