बलौदा बाजार

बच्चों ने लिया गेड़ी का आनंद
09-Aug-2021 4:29 PM
बच्चों ने लिया गेड़ी का आनंद

भाटापारा, 9 अगस्त। हरेली त्यौहार को लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान लोगों ने अपने-अपने घरों में कृषि औजारों की पूजा कर गाय को गुड़ औषधि की लोंदी खिलाई, बच्चों ने गेड़ी चढक़र हरेली तिहार की परंपरा को आगे बढ़ाया। युवाओं ने नारियल फेंककर हरेली तिहार मनाया। 

 


अन्य पोस्ट