बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 अगस्त। बलौदाबाजार पूर्व विधायक जनक राम वर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात की। करीबन आधे घंटे की मुलाकात में विभिन्न मुद्दों एवं विकास कार्यों की विस्तृत चर्चा कि गई। मुख्यमंत्री को श्री सीमेंट में हुए हादसे के संबंध में अवगत कराया गया व उक्त संबंध में किए गए हड़ताल के संबंध में भी जानकारी दी गई।
विधानसभा क्षेत्र बलौदाबाजार में इस वर्ष वर्षा की कमी होने से कृषि कार्य हेतु पानी की कमी पड़ रही है और क्षेत्र के किसान नहर में पानी दिए जाने हेतु निवेदन कर रहे हैं, उक्त संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा द्वारा गंगरेल नहर में पानी दिए जाने हेतु मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया। विधानसभा क्षेत्र बलौदा बाजार अंतर्गत नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के प्रगति की जानकारी मुख्यमंत्री द्वारा ली गई और इसी क्रम में जिला बलौदाबाजार अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। जिला बलौदा बाजार के अधिकारियों एवं कार्यालयीन अमला के संबंध में प्रशासनिक चर्चा की गई।
पूर्व विधायक जनक राम वर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के द्वारा क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप विभिन्न निर्माण कार्यों का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को सौंपा गया।