बलौदा बाजार

खाद की किल्लत, कांग्रेसियों का केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन
07-Aug-2021 4:23 PM
खाद की किल्लत, कांग्रेसियों का केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 7 अगस्त।
कल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं बिलाईगढ़ विधायक एवम संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवां, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ एवं क्षेत्रीय किसानों के द्वारा बिलाईगढ़ पहुंचकर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता व किसान पैदल मार्च कर एसडीएम कार्यालय बिलाईगढ़ पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम बिलाईगढ़ को ज्ञापन सौंपा।

बिलाईगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रभारी लाला जाटवर, द्वारिका देवांगन, भागवत साहू, पंकज चंद्रा ने धरने पर बैठे किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2021 के खरीफ फसल के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को 11.75 लाख मीट्रिक टन रासायनिक खाद की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा मात्र 5.26 लाख मीट्रिक टन  रासायनिक खाद ही भेजा गया है, जो मांग की मात्रा के अनुपात में आधा से भी कम ही, खाद भेजा गया है। जिसके चलते राज्य में रासायनिक खाद की सभी जगह किल्लत बनी हुई है। 

किसानों की मांग है कि राज्य सरकार की मांग के अनुसार छत्तीसगढ़ में रासायनिक उर्वरकों खाद भेजी जाए, सोसायटियों में रासायनिक खाद नहीं होने के कारण  किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समय पर खाद की पूर्ति नहीं होने से खरीफ की फसल प्रभावित हो रही है । धरना प्रदर्शन में नगर पंचायत अध्यक्ष बिलाईगढ़ द्वारिका देवांगन, लता जाटावर, मुद्रिका राय, डॉ. शंकर नारंग, इस्माइल खान, डॉ दिलीप अनंत, तोष राम साहू, किशोर नागवानी, प्रमोद साहू, अब्दुल खान, पीर खान, दीपक टंडन के साथ-साथ क्षेत्र के सैकड़ों किसान एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट