बलौदा बाजार

तरेंगा ज्वेलर्स में उठाईगिरी आरोपी गिरफ्तार
06-Aug-2021 6:19 PM
तरेंगा ज्वेलर्स में उठाईगिरी आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 6 अगस्त।
शहर से 5 किलोमीटर दूर ग्राम तरेंगा में एक ज्वेलर्स की दुकान में ग्राहक बनकर उठाईगिरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस के अनुसार जुलाई में तरेंगा गांव के एक ज्वेलर्स दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे युवकों ने विभिन्न किस्म के जेवरात दिखाने के नाम पर उठाई गिरी की। घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गए थे, जिस पर रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की, जिसमें अनेक सीसी टीवी कैमरे के फूटेज खंगालने के बाद पुलिस को आरोपी का सुराग मिला, जिसमें आरोपी सलमान अली निवासी ग्राम चांटीडीह थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर निवासी निकला। आरोपी कार व मोटरसायकल में घूम-घूमकर नग बेचने के बहाने रेकी कर भोपाल से अपने अन्य साथियों को बुलाकर घटना को अंजाम देता था। इसी प्रक्रिया के तहत आरोपी ने तरेंगा गांव के ज्वेलर्स दुकान में दुकानदार व उसकी बेटी को चकमा देकर चार तोला सोने के जेवरात उड़ा ले गए।

घटना की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने लगभग 35 से 40 होटल ढाबों की तलाश की व अनेक सीसी टीवी फूटेज को खंगाला तब कहीं जाकर आरोपी का पता चला। आरोपी ग्राम संकरी बिलासपुर के पास ग्राम पांड स्थित ठिकाने का पता चला। आरोपी को संकरी मेनरोड में कार का पीछा कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से चोरी किए सोने के आभूषण व घटना में प्रयुक्त मोटसाइकिल व कार को जब्त किया गया। वहीं आरोपी के साथ वारदात में शामिल एक अन्य साथी को पकडऩे पुलिस टीम जल्द ही भोपाल रवाना होगी। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रोशन सिंह राजपूत, समीर शुक्ला, अरविंद कौशिक, रामस्नेही कैवत्र्य, गिरीश चौबे, प्रमोद माजरे, लोरिक शांडिल्य, थानेश्वरी, साइबर सेल के कुमार जायसवाल व नेहा तिवारी शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट