बलौदा बाजार

पुलिस को देख भाग रहे थे, 20 पेटी शराब के साथ 3 बंदी
06-Aug-2021 6:00 PM
पुलिस को देख भाग रहे थे,  20 पेटी शराब के साथ 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 अगस्त।
पुलिस को देखकर भाग रहे शराब तस्करी करते तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से 20 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब जब्त किया गया है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांच अगस्त को साराडीह तिगड्डा चौक के पास चंडी पलारी की ओर से आ रही कार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो चालक कार को मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा। 
पीछा करने पर चालक कार से उतरकर खेत तरफ भागने लगा, जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया। वहीं कार में बैठे दो अन्य आरोपित भाग नहीं पाए। कार चालक ने अपना नाम साजिद अंसारी (27) न्यू सुभाष नगर, हनुमान मंदिर के पास टिकरापारा रायपुर बताया। वहीं अन्य दो आरपित अभिषेक चौहान (22) निवासी बुधवारी बाजार बीरगांव, वार्ड नंबर 32, थाना उरला रायपुर व राहुल सोनकर (25) निवासी वार्ड क्रमांक 65, लाखे नगर हनुमान नगर, दुर्गा मंदिर के सामने पुरानी बस्ती रायपुर का रहने वाला है। जब्त शराब की कीमत 1,50000 रुपये बताई गई है। तीनों आरोपित मध्यप्रदेश में निर्मित अवैध शराब को सुहेला थाना क्षेत्र में खपाने की फिराक में थे।

 


अन्य पोस्ट