बलौदा बाजार

जुआ खेलते 4 व शराब बेचते 1 गिरफ्तार
06-Aug-2021 5:46 PM
जुआ खेलते 4 व शराब बेचते 1 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 6 अगस्त।
पुलिस ने जुआ खेलते एवं शराब बिक्री करते हुए 5 आरोपियों ं के खिलाफ कार्रवाई की है। 4जुआरियों के कब्जे से ताश पत्ती एवं 2250 रुपये व शराब बेचते हुए और एक आरोपी से 10 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। स्थानीय थाना सरसींवा से प्राप्त 
पुलिस के अनुसार पेट्रोलिंग दौरान ग्राम कोट पहुंचकर चारों तरफ से घेराबंदी का रेड कार्रवाई करते हुए जुआरियों को पकड़ा गया। आरोपियों में नीलकंठ लहरे, दुष्यंत रात्रे, भागवेंद्र, लोकनाथ रात्रे सभी निवासी कोट शामिल हैं। 
इसी तरह ग्राम सरसींवा में बिजली ऑफिस के सामने परमानंद 45 वर्ष निवासी सरसींवा को दस लीटर महुआ शराब के साथ दबोचा गया। आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
 


अन्य पोस्ट