बलौदा बाजार

सहकारी समिति में हड़ताल के चलते लटके ताले, बैरंग लौट रहे किसान
01-Aug-2021 7:29 PM
सहकारी समिति में हड़ताल के चलते लटके ताले, बैरंग लौट रहे किसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 1 अगस्त। 
छत्तीसगढ़ सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी 6 दिनों से 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं जिससे किसानों को खाद बीज, नगदी व केसीसी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

भाटापारा तहसील के अंतर्गत धुराबांधा, तरेगा, लेवई, निपनिया एवं टेहका सोसाइटी केंद्रों में ताला लटका हुआ है। गांव के किसान एवं मीडिया प्रकोष्ठ नंदू साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तारीख  31 जुलाई है जिससे कई किसान फसल बीमा नहीं करा पाए हैं जिससे किसानों की समस्या और बढ़ गई है। तहसील के अंतर्गत पिछले कई दिनों से लगातार हो रही वर्षा से ग्रामीण क्षेत्रों में रोपा, बियासी का कार्य इन दिनो चल रहा है। खेतों में किसानों को खाद डालने के लिए खाद नहीं मिल पा रहा है जिससे किसान अधिक दरों पर खुले बाजार से खाद लेने को मजबूर है।
 


अन्य पोस्ट