बालोद

बंग समाज ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
23-Jun-2021 7:52 PM
बंग समाज ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 23 जून।
बंग समाज द्वारा कोरोना वॉरियर्स व गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया। कालीबाड़ी मेें आयोजित कार्यक्रम मेंं सर्वप्रथम मां काली की पूजा अर्चला कर आशीर्वाद लिया गया और सभी शहर व ग्रामवासियों के सुस्वास्थ्य व कोरोनामुक्त रहने की कामना की गई।

 समाज ने पिछले वर्ष कोरोना काल में चावल, दाल, तेल का दान दिया और विक्षिप्त व गरीबों को भोजन प्रदान करने के लिए 100 किलो चावल, इस साल एक पीपा तेल और तीन हजार मास्क भी वितरित किया गया। इसमेंं सहयोग देने हेतु सभी वॉरियर्स व गणमान्य नागरिकों के विशेष कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

सम्मान देने की कड़ी मेंं सबसे पहले नगरपालिका अध्यक्ष शीबू नायर, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष संगीता नायर युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े, सांसद प्रतिनिधि शहरी राजेश दसोड़े,  सांसद प्रतिनिधि ग्रामीण विक्रम धु्रवे, महिला कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष व कवयत्री शिरोमणि माथुर, शहीद अस्पताल संचालक डॉ. शैबाल जॉना, डॉ. रामकृष्ण केयर हास्पिटल रायपुर के डॉ. प्रशांत वर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष कांशीराम निषाद, चिन्नामल गुण्डु, आशुतोष माथुर, कमल शर्मा, पार्षद स्वप्निल तिवारी, विजय लक्ष्मी को शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।

यह कार्यक्रम बंग समाज अध्यक्ष तपन सूत्रधार के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें समाज उपाध्यक्ष एनके मंडल, वरिष्ठ संरक्षक गगन पंडया, सचिव गौतम बेरा, सपन चक्रवर्ती, रूपक दास, एससी सरकार, कनक बेनर्जी, चंद्रशेखर मंडल, गौतम मायती, बापी मायती, अशोक आईच, बाबू जाना, घनश्याम परिडा, शुभन चक्रवर्ती, सनातन पति, पिंकू डे, स्वपन बेरा, पीके डे, महिला समिति अध्यक्ष पुरोबी वर्मा, रीना पडया, दीपा मायती, संगीता बेरा, अंजू दास, रीता बेनर्जी, चैताली मंडल, कविता डे व अन्य महिलाओं की सक्रिय भूमिका रही।

 


अन्य पोस्ट