बालोद

कोरोना वॉरियर्स सम्मानित
21-Jun-2021 7:36 PM
 कोरोना वॉरियर्स सम्मानित

दल्ली राजहरा, 21 जून। कोरोना महामारी के वैश्विक संकट के दौर में लोगों की सेवा और सहयोग में कोरोना वॉरियर्स के रूप में योगदान देने वाले नगर पालिका अध्यक्ष  शीबू नायर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संगीता नायर ,वार्ड क्रमांक-07 पार्षद विजय लक्ष्मी, वार्ड क्रमांक-08 पार्षद स्वप्निल तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार कमल शर्मा, पूर्व पार्षद चिन्नामल गुंडु  को दल्ली राजहरा बंगाली समाज के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।   नपा अध्यक्ष शीबू नायर ने इस आत्मीय सम्मान के लिए सीजीएम इंचार्ज  तपन सूत्रधार, पूर्व नपा अध्यक्ष पुरोबी वर्मा, गौतम बेहरा  का आभार व्यक्त किया।

 


अन्य पोस्ट