बालोद
शहर में पहुंचा भालू अंतत: पिंजरे में कैद, बेहोश करके वन विभाग ने किया काबू
21-Jun-2021 7:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा, 21 जून। बीती रात को घर में घुसने के बाद नाले में छिपे भालू को वन विभाग की रायपुर से आई टीम ने पकडऩे में सफलता हासिल कर ली है। पूरे 23 घंटे की मशक्कत के बाद भालू पर काबू पाया जा सका। उसे बेहोश करके पकड़ा गया। फिर उसे पिंजरे में डालकर जाल के साथ ही नंदनवन रायपुर ले गए।
कल दोपहर नगर के पुराना बाजार निवासी राम गोपाल पटेल के घर में घुसने के बाद यह भालू वहां से निकल कर एक नाले के पास जाकर छुपा हुआ था। जिसे फिर काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया। भालू देखने के लिए शहर उमड़ पड़ा। लोग सोशल डिस्टेंसिंग तक भूल गए और भालू देखने के लिए आ पहुंचे। भीड़ को नियंत्रित करते हुए वन विभाग ने चुनौतियों का सामना कर भालू को बेहोश करवा कर पकड़ा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे