बालोद

थाना-चौकी में किया योग
21-Jun-2021 5:52 PM
थाना-चौकी में किया योग

बालोद, 21 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, रक्षित केन्द्र बालोद में तथा सभी थाना/चौकी और कैम्प में योगासन कराया गया। रक्षित केंद्र बालोद में योग शिक्षक चमन कलिहारी और लीलाधर साहू द्वारा योगासन कराया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते, डीएसपी दिनेश सिन्हा, प्रशांत पैकरा, विनय साहू , यशवंत साकार, तनुप्रिया, आरआई मधुसूदन नाग, निरीक्षकजीएस ठाकुर, नवल किशोर कश्यप, रामसत्तु सिन्हा, तथा पुलिस लाइन, कार्यालय और थाना बालोद के अधिकारी /कर्मचारी द्वारा योगासन किया गया।  थाना और चौकी तथा कैम्प में संबंधित प्रभारी द्वारा थाना/चौकी /कैम्प के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के साथ योगासन किया गया।


अन्य पोस्ट