बालोद

सेल चेयरमैन को खेल संघ ने की स्मृति चिन्ह भेंट
12-Jun-2021 6:47 PM
 सेल चेयरमैन को खेल संघ ने की स्मृति चिन्ह भेंट

   खिलाडिय़ों से संबंधित मांग पत्र सौंपा    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 12 जून।
सेल चेयरमैन सोमा मंडल के दल्ली राजहरा आगमन पर बालोद जिला खेल संघ के प्रतिनिधि मंडल ने स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। बालोद जिला खेल संघ के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सेल चेयरमैन सोमा मंडल एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ अनिर्बन दासगुप्ता को खिलाडिय़ों से संबंधित मांग पत्र सौंपा। जिसमें प्रमुख रूप से दल्लीराजहरा में खेल एकेडमी का निर्माण करना, दल्लीराजहरा के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को भिलाई इस्पात संयंत्र अंतर्गत नौकरी प्रदान करना एवं दल्लीराजहरा के समस्त खेल मैदानों को व्यवस्थित करते हुए खेल सुविधाओं का विस्तार करने की मांग की गई। 
इस अवसर पर प्रमुख रूप से लखन साहू, संजय रावत, व्ही.के. पटले, सुरेश वर्मा, व्यकट राव उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट