बालोद

विशाल रक्तदान शिविर 14 तक, ब्लड टेस्ट भी होगा
09-Jun-2021 5:08 PM
विशाल रक्तदान शिविर 14 तक, ब्लड टेस्ट भी होगा

बालोद, 9 जून। भारतीय जैन संघठना एवं जैन युवा शक्ति बालोद के तत्वावधान में आज विशाल रक्तदान शिविर का आगाज किया गया, जिसमें ब्लड टेस्ट एवं रक्तदान किया गया।  अध्यक्ष राहुल गोलछा ने बताया कि यहां शिविर छत्तीसगढ़ स्तर पर एक साथ 9  से 14 जून तक चलेगा। जिसका आगाज 9 जून को किया गया। जैन युवा शक्ति के अध्यक्ष श्रेयांश नाहटा ने बताया कि इस शिविर में रक्तदान के साथ ब्लड टेस्ट भी किया जाएगा। आनंद बाफना ने बताया कि उनके टीम लगातार रक्तदान करने और करवाने में जुटी रहती है और उनके सदस्यों द्वारा एक एप्लीकेशन ब्लड केयर के नाम से भी लॉन्च किया है जिसके माध्यम से आप जल्द से जल्द ब्लड की जरूरत होने पर डोनर पा सकते है।  त्रिशला जैन ने बताया कि यहां शिविर का समापन 14 जून को किया जाना है। यहां शिविर बालोद ब्लड बैंक में आयोजित किया गया है।
यहां शिविर में दिलीप बाफना, आनंद बाफना, श्रेयांश नाहटा, मयंक नाहटा, रितु बाफना, प्रियंका चोपड़ा, शुभम नाहटा, श्रेयांश भंसाली, नीलेश नाहटा, सौरभ चोपड़ा उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट