बालोद

पेड़ हमारे जीवन का आधार और प्रकृति का श्रृंगार- संगीता
07-Jun-2021 6:06 PM
पेड़ हमारे जीवन का आधार और प्रकृति का श्रृंगार- संगीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बालोद, 7 जून।
वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत बालोद विकासखंड के खपरी, चारवाही स्थित गौठान में विधायक संगीता सिन्हा ने चंदन का पौधा रोपित किया,  वहीं ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रेश हिरवानी, जिला पंचायत सदस्य धनेश्वरी सिन्हा, जिला कांग्रेस सचिव लता साहू ने पाम का पौधा रोपित किया। गौठान में सरपंच, सचिव सहित सभी पंचों एवं महिलाओं ने भी वृक्षारोपण किया। इस दौरान विधायक ने गौठान का भी निरीक्षण किया। महिला समूह द्वारा किये जा रहे वर्मी कंपोस्ट की भी जानकारी ली।

वृक्षारोपण के दौरान विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि हर एक नागरिक कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे अपने परिवार के हिस्से की तरह रखे। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं और प्रकृति का श्रृंगार हैं, कृपया इसे बनाए रखें। इस मौके पर विधायक ने कहा कि वृक्षों को लगाकर लगाकर हम इस प्रकृति को सुंदर बना सकते हैं और इनकी देखभाल कर वातावरण को साफ सुथरा बना सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि पेड़ एकमात्र वह साधन है जो हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं और वातावरण को स्वच्छ बनाने का काम करते हैं। वातावरण को दूषित होने से रोकते हैं, इसलिए कोरोना की इस लड़ाई में इससे जीतने के लिए हमें पेड़ लगाना अति आवश्यक है। इस दौरान जनपद अध्यक्ष प्रेमलता साहू, जनपद सदस्य पूनम साहू भी मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट