बालोद

नाबालिग से छेड़छाड़, गिरफ्तार
30-May-2021 6:05 PM
नाबालिग से छेड़छाड़,  गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा, 30 मई। 
नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में दल्लीराजहरा नगर के युवक को गिरफ्तार किया गया है।  
पुलिस के अनुसार नाबालिग लडक़ी घर से सामान लेने के लिए दुकान जा रही थी, जिसका सोनू ठगेल द्वारा पीछा कर सूनसान जगह में पकडक़र अनाचार का प्रयास किया। नाबालिग द्वारा छुड़ाकर घर जाकर अपने परिजनों को इसकी सुचना दी। नाबालिग  के परिजनों द्वारा युवक को समझाइश देने का प्रयास किया, किन्तु युवक द्वारा उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी, इसके पश्चात् नाबालिग  एवं उसके परिजनों द्वारा दल्लीराजहरा थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज की। जिस पर पुलिस द्वारा कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
 


अन्य पोस्ट