बालोद

किसानों-मजदूरों ने मनाया काला दिवस
28-May-2021 7:13 PM
किसानों-मजदूरों ने मनाया  काला दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 28 मई।
बालोद जिला किसान संघ, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा एवं छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ द्वारा  दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को 6 माह पूर्ण हो जाने के बावजूद एवं अब तक केंद्र सरकार द्वारा किसान आंदोलन की मांग 3 कृषि बिल वापस नहीं लिए जाने के विरोध में 26 मई को पूरे देशव्यापी धरना-प्रदर्शन का समर्थन करते हुए, यूनियन कार्यालय के समक्ष हाथों में काला झंडा लिए विरोध प्रदर्शन किया गया।

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ एवं  बालोद जिला किसान संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा  ग्रामीण इलाकों में भी धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें ग्राम बंजारी, भीमपुरी, खैरखट्टा, नगुटोला ,बर्डीहि, लोहार टोला, कोड़ेकसा, पिपरखार, खोलझर, नलपानी, भिण्दो, फिरतु टोला, जुन्नापनी, टेकापार,  खुर्सिटिकुर, जुरहा टोला, अवारी, लिमाटोला, ठेमा बुजुर्ग ,पटेली, जबकसा, मरदेल में किसानों द्वारा धरना दे कर काला दिवस मनाया।

इस आंदोलन में पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर, गणेश चौधरी, दुर्गा प्रसाद, मोहित, अमर सिंह, गणेश पांडे, रवि, शैलेश, राजेश, राजाराम, ऐनु, विनोद, सुरेंद्र ,देवेंद्र कोर्राम, नम्मू यादव, कृष्णा यादव, बंटी रंगारी, लवण सिंग, रेवा निषाद उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट