बालोद

झीरम के दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि
25-May-2021 5:25 PM
झीरम के दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 25 मई।
जिला कांग्रेस कमेटी ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में जिला कार्यालय बालोद में 25 मई को झीरम घाटी में शहीद हुए कांग्रेस के नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। 

इस अवसर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें उनके बताए मार्गों पर चलने की आवश्यकता है और सभी नेता हमारे आदर्श हैं। आज की परिस्थिति में कोरोना महामारी के इस भीषण युग में हमें खुद को सुरक्षित रखना है और दूसरों को भी सुरक्षित करना है हम सभी को क्षेत्र  के लोगों को जागरूक करना है और मास्क, सैनिटाइजर और टीकाकरण के लिए जागरूक करना है।

कार्यक्रम में चंद्रेश हिरवानी अध्यक्ष बलॉक कांग्रेस कमेटी बालोद, अनिल यादव शहर कांग्रेस कमेटी बालोद, विनोद बंटी शर्मा जी, प्रेमचंद क्षीरसागर, कमलेश श्रीवास्तव, शंभू साहू, पद्मनी नंदू साहू, दानेशवर साहू, देवेंद्र साहू, रीता सोनी, अनिल चेनानी, सुनील मंडावी, सतीश यादव, हसमुख टुवानी उपस्थित रहे। 
 


अन्य पोस्ट