बालोद

पेट्रोल पंप के कर्मियों को कोरोना किट
24-May-2021 6:24 PM
पेट्रोल पंप के कर्मियों को कोरोना किट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 24 मई।
ग्राम पंचायत कुसुमकसा क्षत्र के जनपद सदस्य संंजय बैस ने ग्राम पंचायत कुसुमकसा के कर्मचारियों, स्वास्थथ विभाग में कार्यरत चिकित्सकों, रोजगार सहायकों, पेट्रोल पंंप में कार्यरत कर्मचारियों, व्यापारियों को कुल 1100 फेस मास्क, दस्ताने वितरीत किया गया।

जनपद सदस्य सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों नें लोगों से आग्रह किया गया कि वे कोरोना के नियमों का हमेशा पालन करें। मास्क लगाए रखें, समाजिक दुरी का पालन करें। वहीं उन्होंने ग्रामीणों से कहा की वे वैक्सीन अवश्य लगवाएं। वैक्सीन से ही हम अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं।

इस दौरान ग्राम सरपंच शिवराम सिंद्रामें, उप सरपंच दीपक यादव, डॉ. नसीम खान, पुष्पजीत सिंह बैस, गांधी सिन्हा, कमलजीत साहू, कमलेश्वर सिन्हा, देवराज जैन, दिनेश जैन, मोनू परिहार, मोती कुचरिया उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट