बालोद

कार-बाइक भिड़ंत, बाप-बेटी की मौत, 2 गंभीर
23-May-2021 5:14 PM
कार-बाइक भिड़ंत, बाप-बेटी की मौत, 2 गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता   
दल्लीराजहरा, 23 मई।
ग्राम कुसुमकसा बालोद मार्ग पर कल शाम कार व मोटरसाइकिल में भिडं़त हो गई, जिससे मोटरसाइकिल में सवार पिता व पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं मां को बालोद व एक अन्य बच्ची को दल्लीराजहरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुंसार कुसुमकसा-बालोद मार्ग पर शनिवार की शाम लगभग 6.30 बजे कुसुमकसा से बालोद जा रही कार व बालोद से कुसुमकसा की तरफ मोटरसाइकिल में आ रहे डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम रेंगाखार (कोबा) निवासी खुमनलाल कोठारी जो अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ आ रहा था, कि दोनों वाहनों में आमने सामने किसी तरह भिडं़त हो गई।

इस दुघर्टना में खुमनलाल कोठरी (45 वष)  व एक 4 वर्ष की बच्ची की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, वहीं मृतक की पत्नी को बालोद व एक 6 वर्ष की बच्ची को राजहरा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनकी स्थिति भी काफी नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें रायपुर भेजे जाने की बात कही जा रही है।
 


अन्य पोस्ट