बालोद

लॉकडाउन में कारोबार बंद, व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
17-May-2021 8:16 PM
 लॉकडाउन में कारोबार बंद, व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 17 मई। राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष शांति लाल जैन के नेतृत्व में नगर के व्यापारियों ने अपर कलेक्टर से भेंटकर 31 मई तक जिले में लगे लॉकडाउन को खोले जाने की मांग करते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

सौंपे गए ज्ञापन में राजहरा व्यापारी संघ ने बताया कि पिछले ढेड़ महीने से लॉकडाउन के चलते पूरा व्यापार बंद पड़ा है और शासन प्रशासन द्वारा लगाए गए इस लॉकडाउन का नगर के व्यापारियों नें भी अपना समर्थन देते हुए अपने व्यवसाय को बंद रखा गया।

राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों की भी अपनी बहुत सी समस्याएं होती है और लगातार इतने दिनों तक व्यापार बंद होने के कारण व्यापारियों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

व्यापारियों की भी परेशानियों को देखते हुए जिले में लगे लॉकडाउन को अनलॉक किया जाए ताकि सभी व्यापारी अपनी दुकानों को सुचारू रूप से संचालित कर सके।


अन्य पोस्ट