बालोद

लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना
14-May-2021 7:14 PM
लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 14 मई।
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा 17 मई तक लॅाकडाउन की घोषणा की गई है। परंतु बावजूद इसके कुछ व्यापारियों व लोगों द्वारा शासन के नियमों की अवहेलना की जा रही थी, जिसे देखते हुए कुछ दुकानदारों, सब्जी व्यवसाइयों एवं लोगों पर जुर्माना लगाया गया है।

लॉकडाउन होनें के बावजूद कुछ व्यापारियों द्वारा नियमों को ताक में रखकर आधा शटर खोलकर समान बेचने की शिकायत पर एसडीएम ऋषिकेश तिवारी, तहसीलदार प्रतीमा झा, सीएसपी अब्दुल अलीम खान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नारायण साहू एवं थाना प्रभारी टीएस पटटावी द्वारा संयुक्त रूप से टीम बनाकर नगर में भ्रमण कर 11 दुकान दार जो आधा शटर खोलकर समान बेच रहे थे उनके विरुद्ध 10 हजार 6 सौ रुपए, लॉकडाउन का उल्लंघन करनें पर 2 लोगों के खिलाफ 2 हजार रुपए एवं भीड़ लगाकर एक जगह सब्जी बेचने पर 4 लोगों के विरुद्ध 2 हजार रुपए कुल 14 हजार 6 सौ रुपए की चालानी कार्यवाही की गई है।

एसडीएम ऋषिकेश तिवारी एवं सीएमओ नारायण साहू ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लाकडाउन घोषित किया गया है ताकि लोग सुरक्षित रह सके परंतु बावजूद इसके कुछ लोगों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था इसके लिए उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई है, दुबारा गलती करनें पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
 


अन्य पोस्ट