बालोद

कोविड सेंटर का कांगे्रसियों ने किया निरीक्षण
10-May-2021 6:59 PM
  कोविड सेंटर का कांगे्रसियों ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 10 मई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर के नेतृत्व में काग्रेसियों ने एकलव्य विद्यालय में संचालित कोविड सेंटर का निरीक्षण किया एवं चिकित्सकों व मरीजों से भी वहां उपलब्ध होने वाली सुविधाओं के संदर्भ में भी जानकारियां ली गई।

विदित हो कि प्रदेश की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक अनिला भेंडिया ने अपने निधि से दल्लीराजहरा एवं आसपास के क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए। 100 बिस्तरों का ऑक्सीजन युक्त कोविड सेंटर का निर्माण करवाया गया है।

कांग्रेसियों ने दिन शनिवार को कोविड सेंटर में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई। वहीं मरीजों से भी उनको मिलने वाले भोजन व अन्य सुविधाओं के संबंध में पूछा गया। जहां मरीजों ने उनके अच्छे देखभाल, अच्छा भोजन मिलने की बात कही।

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री काशी राम निषाद, जिला संयुक्त महामंत्री विवेक मसीह, विजय जोगदंड एवं जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव के ईश्वर राव उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट