बालोद

बालोद, 6 मई। डौण्डी लोहारा भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने बयान जारी कर बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हत्या, लूटपाट व आगजनी की घटना की निंदा की व तृणमूल के दोषी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
आगे कहा कि चुनाव नतीजों के बाद हुए इस नरसंहार पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री के दायित्व पर रहने वाली ममता बनर्जी का व नेताओं का यह कहना कि अभी पुलिस, प्रशासन चुनाव आयोग के अधीन है। हम 5 तारीख को शपथ ग्रहण के बाद मामले को देखेंगे यह बयान इस बात की ओर इशारा करता है। कि चुनावों के समय जो बात ममता बनर्जी ने कही थी कि हम सब विरोधियों को देख लेंगे यह नरसंहार उसी का परिणाम है। बंगाल में विजय पाने के बाद भी तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा नेताओं को निशाना बनाकर निर्दोष लोगों की हत्या की है। वो माफ करने योग्य नहीं है। ममता बनर्जी जैसे महिला नेत्री के रहते बंगाल में जिस प्रकार बदला, हत्या व लूटपाट का मंजर चारों ओर चल रहा है, शर्मनाक है।