बालोद

व्यापारी संघ ने बांटी सब्जियां
07-May-2021 5:43 PM
व्यापारी संघ ने बांटी सब्जियां

दल्लीराजहरा, 7 मई। नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा द्वारा नगर में वैक्सीनेशन में तेजी लाने नगर पालिका द्वारा किए जा रहे प्रचार प्रसार, जन जागरण अभियान में राजहरा व्यापारी संघ द्वारा भी अपना सहयोग प्रदान किया जा रहा है। 

नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू एवं व्यापारी संघ अध्यक्ष शांतिलाल जैन ने नगर के अंत्योदय कार्ड धारी युवाओं से वैक्सीन लगाने की अपील की है। नगर में अंत्योदय कार्ड धारियों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने की अनूठी पहल करते हुए वैक्सीनेशन सेंटर में जो भी अंत्योदय कार्ड धारी वैक्सीन लगाने आएगा उसे व्यापारी संघ की ओर से हरी सब्जी प्रदान किया जा रहा है। इस तरह अभियान चलाकर नगरपालिका के साथ व्यापारी संघ भी अंत्योदय कार्ड धारियों को वैक्सीन के लिए जागरूक कर रही है।
 


अन्य पोस्ट