बालोद
कोरोना मरीजों की मदद के लिए बढ़ रहे हाथ
03-May-2021 5:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 3 मई। कोरोना महामारी के इस दौर में हर सक्षम व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार सेवा देना चाहता है। कोई ऑक्सीजन सिलेंडर, तो कोई ऑक्सीजन मशीन सहित अलग-अलग तरीके से लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
ऐसे ही बालोद जिले के महेश्वरी व शर्मा समाज ने सेवा देने का फैसला लिया और महज 3 दिनों के भीतर ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस तैयार कर सेवा कार्य के लिए सौंप दिया। अब जिस भी मरीज को आपातकालीन समय में एंबुलेंस की जरूरत हो वह दिन हो या रात किसी भी समय संपर्क कर निशुल्क सेवा का लाभ ले सकेंगे।
बालोद कलेक्टर, नगर पालिका अध्यक्ष सहित समाज के लोगों ने फीता काटकर एंबुलेंस को रवाना किया। इसके अलावा विभिन्न समाज से दुर्गा मंदिर समिति में जुड़े लोगों ने 20 छोटे बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर और 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की भी व्यवस्था की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे