बालोद

बुक डिपो खोलने की अनुमति की मांग
29-Apr-2021 6:32 PM
बुक डिपो खोलने की अनुमति की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 29 अप्रैल।
एनएसयूआई ने जिलाधीश के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बुक डिपो खोलने की अनुमति देने की मांग की है। 
छ. ग. उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार हेमचंद विश्वविद्यालय सहित कई अन्य विश्वविद्यालयों की ऑनलाईन परीक्षा 5 मई से आरंभ होने वाली है,जिसकी तैयारी हेतु छात्रों को उत्तर पुस्तिका,विषय सम्बंधित पुस्तको एवं अन्य स्टेशनरी की आवश्यकता पड़ेगी,किन्तु बालोद जिला लॉकडाउन है जिस कारण सभी बुक-डिपो,स्टेशनरी शॉप बंद है जिसके कारण छात्रों को परीक्षा के समय स्टेशनरी की समस्या का सामना करना पड़ेगा ।

छात्रों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए आज बालोद जिला एनएसयूआई ने जिलाधीश के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और निवेदन किया कि लॉक डाउन के नियमो के अंतर्गत निर्धारित समय के लिए बुक डिपो को  खोलने की अनुमति प्रदान की जाए।

इस दौरान बालोद एनएसयूआई जलाध्यक्ष कुलदीप यादव,हृस्ढ्ढ प्रदेश सचिव जितेंद्र पांडेय,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र देशलहरा एवं हृस्ढ्ढ जिला सयोंजक तिलक देशमुख उपस्थित रहे ।
 


अन्य पोस्ट