बालोद

दल्लीराजहरा, 28 अपै्रल। नगर के युवा नेता श्याम जायसवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बधेल से जनशिकायत निवारण विभाग में पत्र लिखकर जानकारी दी व 300 बेड का सर्वसुविधायुक्त कोविड अस्पताल की मांग की मांग की है। युवा नेता श्याम जायसवाल ने बताया कि दल्लीराजहरा में स्थित बीएसपी अस्पताल पूरा खाली पड़ा है, मात्र 2 रूम में अस्पताल का क्रियाकलाप चलता है। वर्तमान समय मे कोरोना के संक्रमण लगातार बढ़ रहा है जिससे अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन की कमी हो रही है। यदि दल्लीराजहरा के बीएसपी अस्पताल का पूरा उपयोग करेंगे, तो 300 बेड का कोविड अस्पताल बिना किसी परेशानी के बन जाएगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि तत्काल इस विषय पर संज्ञान लेकर नगर के बीएसपी अस्पताल में वेंटिलेटर बेड सहित ऑक्सीजन बेड बढ़ा कर इसे कोविड अस्पताल बनाए। जिससे दल्लीराजहरा सहित आसपास के ग्रामीणों व नागरिकों को इलाज मिल सके।