बालोद

नपाध्यक्ष-सीएमओ ने कारोबारियों और सामाजिक संस्थाओं से की चर्चा, दिए सुझाव
21-Apr-2021 8:10 PM
नपाध्यक्ष-सीएमओ ने कारोबारियों और सामाजिक संस्थाओं से की चर्चा, दिए सुझाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 21 अपै्रल।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर व मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू ने नगर के व्यापारी बंधुओं एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक कर निराश्रित, वृद्ध, मंद बुद्धि एवं विक्षिप्त लोगों को भोजन की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई।

आयोजित बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नारायण साहू नें व्यापारी बंधुओं एवं समाज सेवियों से आग्रह किए हैं कि इस आपदा में नगर में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके बीच भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे समय में हम सभी लोगों का यह दायित्व बनता है कि हम जीतना हो सके उनकी यथासंभव मदद करें।
वहीं उपस्थित लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिए एवं अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करनें के लिए आगे आएं। जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा 1 क्विंटल चावल, नेमाराम चौधरी नें 50  किलो चावल, सोनराज चोपड़ा द्वारा 25 किलो दाल,  शादाणी किराना द्वारा 50 किलो चावल, अशोक तोलानी ने दो बोरी प्याज, अमित ट्रेडिंग द्वारा दो बोरी आलू, कामले गैस एजेंसी द्वारा गैस सिलेंडर, बंग समाज द्वारा एक टीपा तेल प्रदान किया गया। 

लोगों के सहयोग से निराश्रित, वृद्ध मंदबुद्धि जैसे लोगों को भोजन के लिए नगर पालिका सूची अनुसार 21 अप्रैल से  वितरित  किए जाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, व्यापारी संघ अध्यक्ष शांतिलाल जैन, राजू सोनी, जैन समाज से क्रांति जैन, सुमित जैन, गुरुद्वारा कमेटी, निषाद समाज, साहू समाज, बंग समाज के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट