बालोद

फेसबुक पर दोस्ती, रेप, मुख्य आरोपी समेत 7 सहयोगी बंदी
23-Mar-2021 5:07 PM
फेसबुक पर दोस्ती, रेप, मुख्य आरोपी समेत 7 सहयोगी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 23 मार्च।
फेसबुक से दोस्ती कर अनजान नंबर से फोन करके लडक़ी से शारीरिक संबंध बनाने, और पैसे की उगाही करने वाले आरोपी सहित उनके साथ देने वाले 7 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है।
सोमवार शाम को पुलिस ने पत्रकारवार्ता में बताया कि  बीते दिनों बालोद जिले के रनचिरई थाना क्षेत्र में तीन लड़कियों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बालोद जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई और लड़कियों की तलाश शुरू की गई।

 इस दौरान तीनों लड़कियों को इंदौर, अहमदाबाद से पुलिस ने बरामद किया। तीनों लड़कियों ने पुलिस को आपबीती बताई कि उनमें से एक लडक़ी को फेसबुक के माध्यम से किसी लडक़े ने दोस्ती की और मोबाइल नंबर मांगकर उन्हें प्रेम प्रसंग के झांसे में ले लिया जिसके बाद उस लडक़ी से लगभग 40 हजार रुपए खाते में डलवाए और लडक़ी को शादी करने के लिए कह कर नागपुर बुलवाया जिसके बाद आरोपी निहाल ने उनके साथ शारीरिक संबंध बनाया और लडक़ी को अलग-अलग पांच स्थान में ले गए।  लडक़ी से शादी करने का बहाना बनाते हुए फर्जी दस्तावेज भी तैयार कर लिए। इस दौरान आरोपी के साथ-साथ उनके पिता ने भी लडक़ी के साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद लडक़ी की दो अन्य सहेलियों को नौकरी का झांसा देकर इंदौर बुलवा लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के साथ ही इस घटना में शामिल अन्य 7 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
 


अन्य पोस्ट