बालोद

60 वर्ष उम्र कर ली पार तो वैक्सीन लगाना जरूरी- संदीप
20-Mar-2021 4:48 PM
60 वर्ष उम्र कर ली पार तो वैक्सीन  लगाना जरूरी- संदीप

बालोद, 20 मार्च। एक तरफ लोग कोरोना  महामारी से जूझ रहे हैं तो वही कोरोना वैक्सीन का टीका भी लोगों के बीच उपलब्ध हो गया है इसी बीच डौंडीलोहारा में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के लिए भाजपा सांसद प्रतिनिधि संदीप जैन सहित भाजपा के  पदाधिकारी वार्ड में घूम कर 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं। उन्हें याद दिला रहे हैं कि टीका लगवा कर अपने और अपने परिवार  को सुरक्षित रखें याद रखें महामारी अभी टला नहीं है सावधानी बरतें बार-बार हाथ धोए सैनिटाइजर का उपयोग करें मास्क लगाए जैसे नियमों का प्रचार प्रसार बड़े जोर शोर से कर रहे हैं  जिसमें प्रमुख  देवेंद्र जयसवाल पूर्व जिला महामंत्री, रूपेश सिन्हा मंडल अध्यक्ष नोहरू जगनायक महामंत्री,  सुभद्रा टांडेकर पार्षद संदीप जैन सांसद प्रतिनिधि मनी बघेल पार्षद  हितेंद्र कुमार गायकवाड अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा रोहित कुमार विश्वकर्मा सहित उपस्थित रहे। 


अन्य पोस्ट