बालोद

मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, 35 वस्तुओं पर लगेगा जीरो टैक्स-देवलाल ठाकुर
24-Sep-2025 3:36 PM
मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, 35 वस्तुओं पर लगेगा जीरो टैक्स-देवलाल ठाकुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 24 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि देशभर में नई जीएसटी दर लागू हो गई। अब दो ही टैक्स स्लैब होंगे। इनमें 5 और 18 फीसदी शामिल हैं। सभी वस्तुओं और सेवाओं को इन्हीं नई दर में शिफ्ट किया है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आम आदमी को दिवाली का तोहफा देते हुए कई चीजों पर शून्य टैक्स लगाने का फैसला किया है। इन वस्तुओं पर लगेगा जीरो टैक्स छेना -प्री पैक्ड और लेबल्ड, यूएचटी (अल्ट्रा हाई टेम्प्रेचर) दूध, पराठा और अन्य भारतीय ब्रेड (किसी भी नाम से), पनीर प्री पैकेट और लेबल्ड, पिज्जा ब्रेड, खाखरा, चपाती या रोटी, एक्सरसाइज बुक, रबर, अनकोटेड पेपर और पेपर बोर्ड, ग्राफ बुक, लेबोरेटरी नोटबुक और नोटबुक्स, एगल्सिडेस बीटा, एप्टाकॉग अल्फा सक्रिय ओनासेमनोजेन अबेपार्वोवेक, इमिग्लूसेरेज़, एस्किमिनिब, पेगीलेटेड लिपोसोमल इरिनोटेकन, मेपोलिजुमाब, टेक्लिस्टामैब, डारातुमुमाब डारातुमुमाब उपचर्म, अमिवंतामब, रिस्डिप्लाम, एलेक्टिनिब, ओबिनुटुजुमैब, रिस्डिप्लाम, पोलाटुजुमैब वेडोटिन, एंट्रेक्टिनिब, एटेज़ोलिजुमाब, स्पेसोलिमैब, वेलाग्लूसेरेज़ अल्फा, एगल्सिडेस अल्फा, रुरियोक्टोकॉग अल्फा पेगोल, इडुरसल्फेटेज, एल्ग्लूकोसिडेस अल्फा, लारोनिडेज, ओलिपुडेस अल्फा पर टैक्स जीरो फीसदी है।


अन्य पोस्ट