बालोद
दल्लीराजहरा, 18 सितंबर। नगर के मुख्य मार्ग गुप्ता चौक के पास नवरात्रि आगमन के पूर्व तैयारी के दौरान टेंट निर्माण कार्य किया जा रहा था ,कल रात्रि 3 से 3.30 बजे के बीच टेंट में कार्य करने के दौरान डेविड रावटे नामक युवक ऊपर चढक़र कार्य कर रहा था। तभी बांस टूटने से अचानक संतुलन बिगडऩे से हड़बड़ा कर बाजू से जा रहे बिजली तार को पकड़ लिया जिससे करंट लगने से युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना तत्काल थाने में दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। जांच अधिकारी प्रधान आरक्षक राकेश साहू ने बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच जारी है जांच पूरा हो जाने पर कानूनी प्रक्रिया के तहत अपराध पंजीकृत किया जाएगा।
मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। ग्राम घोटिया के सरपंच श्रीमती ममता मंडावी एवं ग्रामीण हल्बा समाज के अध्यक्ष याद राम नायक ने बताया कि मृतक डेविड रावटे बहुत गरीब परिवार से हैं परिवार में वह अकेला कमाने वाला था। उम्रदराज़ पिता कृषि मजदूर है। उन्होंने शासन से उचित मुआवजा दिलाने की अपील की है।


