बालोद

चेम्बर ऑफ कॉमर्स प्रतिनिधिमंडल ने की कलेक्टर से चर्चा
29-Jul-2025 4:27 PM
चेम्बर ऑफ कॉमर्स प्रतिनिधिमंडल ने की कलेक्टर से चर्चा

लंबित औद्योगिक क्षेत्र में आ रही बाधाओं के समाधान पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्ली राजहरा, 29 जुलाई। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल ने नगर एवं आसपास के क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन आवंटन करने के लिए जिलाधीश से मिलकर जल्द से जल्द हल निकालने के लिये मिलकर ज्ञापन सौंपा।

सौंपे पत्र में बताया गया कि दल्ली राजहरा में औद्योगिक क्षेत्र के लिए ग्राम कारूटोला में 25 एकड़ भूमि प्रदान किया गया था। इस भूमि का मद परिवर्तन भी हो चुका था जिसका तहसील कार्यालय से दावा आपत्ति हेतु अंतिम तिथि 05.06.2023 निर्धारित की गई थी जिसका प्रकाशन अखबारो में प्रकाशन किया गया था। उक्त मांग को जल्द पूरा कर निरतंर उजडते दल्ली राजहरा को बचाने के लिए अहम योगदान दे। ये औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण होने पर यह दल्लीराजहरा के लिए संजीवनी की तरह काम करेगा। अत: आप से निवेदन है कि दल्ली राजहरा (कारूटोला) में औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि आबंटित करने की कृपा करें।

मांग पत्र पर जिलाधीश श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन का आबंटन करना उनकी प्राथमिकता में है स्थानीय स्तर पर जो भी अड़चन है उनका जल्द से जल्द समाधान कर लिया जाएगा।औद्योगिक क्षेत्र के किसी भी गॉव के आसपास होने से सैकड़ो लोगो को रोजगार मिलेगा और गांव का सम्पूर्ण विकास होगा।

इस चर्चा के दौरान संरक्षक तिलोकचंद जैन, शंकर लाल कुकरेजा, जिला मंत्री स्वाधीन जैन, अध्यक्ष अमित कुकरेजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश मित्तल, महामंत्री राजा डहरवाल, उपाध्यक्ष नवदीप गुप्ता, कनिष्ठ उपाध्यक्ष कुशल कथूरिया, संघठन मंत्री राजेश पटेल, शेखर गुप्ता, संजय बैस उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट