बालोद

दल्लीराजहरा, 21 जुलाई। नगर पंचायत चिखलाकसा एवं वन विभाग के तत्वावधान में संयुक्त रूप से रविवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वार्ड क्र 01 मुक्तिधाम के समीप मिश्रित पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुन्ती देवांगन अध्यक्ष न.पं. चिखलाकसा, राजू रावटे उपाध्यक्ष न.पं. चिखलाकसा, अरविन्द नाथ योगी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मूलचंद शर्मा वन परिक्षेत्र अधिकारी वन मंडल दल्लीराजहरा, पार्षदगण हेमकुंवर तारम, शांतनु मेश्राम, ताराचंद पाथोड़े, बसंत कोरेटी, खेदू सिंह गौतम, भिखी मसिया, लल्लू राम टेकाम, नूतन दास, सुनिता गुप्ता, बसंत जैन, संध्या शर्मा, विमला जैन, सतोष झा, लीला डड़सेना, एवं पूर्व उपाध्यक्ष भरत भाई पटेल, विजय डड़सेना, अब्दुल इब्राहिम सैय्यद व पूर्व अध्यक्ष हितेश्वरी कोठारी पूर्व पार्षद संगीता साहू, लता पाथोड़े , तुलसी सिन्हा, हितेश मेश्राम , बृजमणि यादव (बिज्जु) श्वेता जैन, निकाय के उपअभियंता राकेश कुमार पाठक, समस्त अधिकारी कर्मचारी तथा स्कूल के प्राचार्य सर समस्त शिक्षक/शिक्षिका व समस्त विद्याथियों, वार्डवासी नगरवासियों आदि वृक्षारोपण महाअभियान में शामिल हुए।