बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 18 जुलाई। बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुदुम रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर ने चलती मालगाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, स्टेशन मास्टर शंकरलाल ठाकुर बुधवार रात 8 बजे से ड्यूटी पर थे। रात करीब 12 बजे उन्होंने एक मालगाड़ी के सामने आकर अपनी जान दे दी। इस घटना में मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया। मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना तत्काल रायपुर रेल मंडल और डौंडी थाने को दी गई। पुलिस और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में रखवाया। मृतक के परिजनों को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है।
कर्ज और मानसिक तनाव की आशंका
मृतक के जानने वालों का कहना है कि शंकरलाल ठाकुर पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में थे और किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे। शुरुआती आशंका जताई जा रही है कि वह कर्ज से परेशान थे, जिसकी वजह से उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के सही कारणों का पता चल सके।