बालोद

राजहरा रेल्वे प्रीमियर लीग का शुभारंभ
06-Jun-2025 2:36 PM
राजहरा रेल्वे प्रीमियर लीग का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 6 जून। रेलवे इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित राजहरा रेलवे प्रीमियर लीग सीजन 1 रंगारंग शुभारंभ रेलवे ग्राउंड में किया गया।

 उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू एवं राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी थे। विशेष अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पार्षद विशाल मोटवानी, चेम्बर ऑफ कामर्स उपाध्यक्ष स्वाधीन जैन,श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष शेखर गुप्ता, राजहरा व्यापारी संघ उपाध्यक्ष अशोक लोहिया, पार्षद टी. ज्योति,सीनियर इंजीनियर के.हरीश राव, समाजसेवी क्रांति जैन,सुजीत झा पूर्व क्रिकेटर प्रवीण शर्मा एवं रूपलाल साहू थे। मंच संचालन एडवर्ड स्टीफन एवं बसंत कुमार ने किया।

मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष तोरणलाल साहू, राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी व आयोजन के संरक्षक विशाल मोटवानी ने श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष शेखर गुप्ता की गेंदबाजी में बल्लेबाजी कर किया। इस दौरान समर कैंप में शामिल बच्चों ने डांस परफॉमेंस कर रंगारंग प्रस्तुति दी।

 

पहले दिन बुधवार को पहला मैच ज्योति वारियर्स और सन्नी स्टार के मध्य खेला गया।

 ज्योति वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 75 रन बनाए। रोमांचक मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए सन्नी स्टार में पारी के अंतिम ओवर में कप्तान सन्नी भाटिया ने छक्का मारकर टीम को विजय बनाया। सन्नी भाटिया को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।


अन्य पोस्ट