बालोद

रोजगार गारंटी से नहीं मिल रहे मजदूर, खेती में आ रही है बाधा
03-Jun-2025 3:48 PM
रोजगार गारंटी से नहीं मिल रहे  मजदूर, खेती में आ रही है बाधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 3 जून।  मानूसन के आने से किसान आने वाली फसल की तैयारी में जुट जाते हंै, जिसमें बहुत से मजदूरों की आवश्यकता होती है क्योंकि खेती के काम मे हर काम को मशीनों से करना संभव नहीं होता, लेकिन शासन की योजनाओं एवं उसके क्रियान्वयन के समय के कारण कृषि कार्य में मजदूरों का अभाव हो रहा है।

एक प्रगतिशील किसान बलजीत सिंह ने बताया कि आजकल गांवों में रोजगार गारंटी के कार्य चल रहे हैं, जिसके कारण जहां उनके पास पहले करीब 30 मजदूर नियमित आते थे, लेकिन अभी सिर्फ 2 मजदूर आ रहे है जिसके कारण उनके कृषि संबधित कार्य पूरी तरह से ठप हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस विषय पर प्रतिनिधिमंडल के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे।

पथराटोला के किसान मेहर ने बताया कि मजदूरों के अभाव के कारण वह स्वयं ट्रैक्टर से खेत की जोताई कर रहे हैं। उन्होंने यहां तक सरकार से अपील की कि लोगों को फ्री में मिल रही सुविधाओं की जगह रोजगार मूलक कार्यो की ओर प्रेरित करना चाहिए और जो वाकई में जरूरतमंद हो, उसे सहायता मिलनी चाहिए ,इससे न सिर्फ गांव का पूरे समाज का भला होगा।

वहीं ग्राम पुतरवाही के किसान राजेन्द्र जी ने बताया कि समयनुसार यदि जोताई और बोआई नहीं हुई तो उन्हें आने वाले समय में बड़ा नुकसान होगा। सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द मजदूर की समस्या का हल किया जाए।

सरपंच बिटाल ने बताया कि वह शासन के आदेशनुसार कार्य कर रहे है, हर चीज ऑनलाइन रिपोर्ट होती है, रोजगार गारंटी में कोई भी फेरबदल उनके अधिकार क्षेत्र के बाहर है।


अन्य पोस्ट