बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 30 मई। कल बालोद जिले के गुंडरदेही तहसील के रजिस्ट्री कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक किसान ने जमीन दस्तावेजों में त्रुटि सुधार की प्रक्रिया में लापरवाही से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश की।
रामकुमार ग्राम भुसरेंगा (बेलौदी), पिछले कई दिनों से अपनी पत्नी की जमीन से संबंधित दस्तावेजों में हुई गलती को सुधारने के लिए रजिस्ट्री कार्यालय के चक्कर काट रहा था। किसान के अनुसार, बार-बार निवेदन और अनुरोध के बावजूद भी संबंधित त्रुटि को ठीक नहीं किया गया, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था।
गुरुवार को जब फिर से उसे टालमटोल का सामना करना पड़ा, तो वह अपने साथ लाया हुआ जहरीला पदार्थ निकालकर कार्यालय परिसर में ही उसका सेवन करने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान जहरीला पदार्थ उसकी आंख में चला गया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे गुंडरदेही अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही गुंडरदेही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी ओर उपपंजीयक ने किसान पर आरोप लगाया कि किसान उनसे नियमों के विपरीत कार्य करवाने का प्रयत्न कर रहा था जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को कर दी गई है।
पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें किसान कीटनाशक की बोतल के साथ देखा जा सकता है। समय रहते वहां उपस्थित जनता ने उसे रोक लिया।