बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 12 अप्रैल। संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 पोखरा नेपाल में अयोजित किया गया जिसमें कुल 8 देशों की टीम चैंपियनशिप में भाग लिया था। प्रतियोगिता में दुबई, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार, भारत की टीम ने अपना प्रतिनिधित्व किया, जिसमें छत्तीसगढ़ के 3 खिलाडिय़ों ने पावरलिफ्टिंग और बॉडीबिल्डिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अपने देश का नाम रोशन किया ।
दल्लीराजहरा शहीद वीर नारायण सिंह व्यायाम शाला के खिलाड़ी अंजना सिंह ने पावरलिफ्टिंग 47 किलो. वर्ग में कुल 355 किलो. वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपना नाम किया एव स्ट्राँग वूमेन का ख़िताब जीता। वहीं पावरलिफ्टिंग 74 किग्रा. वर्ग मे एम. अमिताभ ने कुल 540 किग्रा. वजऩ उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। पावरलिफ्टिंग मास्टर्स 93 किग्रा. वर्ग में राकेश कुमार गौर कुल 370 किग्रा. उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त हासिल किया एवम् बॉडीबिल्डिंग में डोमेंद्र आलेंद्र ने स्वर्ण पदक जीता किया। और चैंपियन ऑफ चैंपियंस का ख़िताब भी अपना नाम किया । खिलाडिय़ों ने पूरा दम खम लगाकर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया भारत का नाम रोशन किया। कोच के रूप में वीर हनुमान सिंह अवार्डी हरिनाथ थे।