बालोद

सडक़ हादसे में 3 मौतें, 5 जख्मी
22-Mar-2025 3:02 PM
सडक़ हादसे में 3 मौतें, 5 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा. 22 मार्च।
शुक्रवार की सुबह जिले के मध्य से गुजरी नेशनल हाईवे क्रमांक 930 में ग्राम सांकरा क एवं ग्राम जमरूवा के मध्य मटिया मोड़ पर तीन तेज रफ्तार मोटरसायकल की आपस में भिड़ंत होने से एक डेढ़ वर्षीय मासूम तथा भिलाई निवासी दो युवकों की मौत हो गई,  वहीं पांच लोग घायल गए, जिसमें तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए रायपुर मेकाहारा भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 6 दोस्त 3 मोटर साईकिल में बाइक राइडिंग करते हुए केशकाल घूमने निकले थे, इसी बीच जमरुवा मोड़ के पास सामने से आ रहे दंपति की मोटरसाइकिल को एक बाईक राइडर्स जोरदार ठोकर मार दिया जिससे पीछे चल रहे राइडर्स के दोस्त टकराकर गिर गया इस हादसे में भिलाई के दो दोस्त आनंद, सय्यद एवं ग्राम बरही से नसबंदी कराने जिला अस्पताल जा रहे दम्पति के डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी दीक्षा की मौके पर मौत हो गई तो वहीं 5 लोग घायल हैं, जिसमें मासूम की माता-पिता एवं बाइकर्स की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें रायपुर मेकाहारा रिफर किया गया है।
 


अन्य पोस्ट