बालोद
कांग्रेस के पूर्व विधायक भैयालाल सिन्हा पर एफआईआर
28-Jul-2024 2:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दल्लीराजहरा, 28 जुलाई। बालोद जिले के गुरूर थाने में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बीते 12 जुलाई को गुरुर नगर में अवैध व्यावसायिक परिसर को तोड़े जाने और उस दौरान उत्पन्न हुए विवाद सहित अन्य मामलों को लेकर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जिसके बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है पूर्व विधायक को थाने में उपस्थित होने नोटिस जारी किया गया है और जांच में सहयोग करने की बात कही गई है। ज्ञात हो कि व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स को तोड़े जाने को लेकर पूर्व विधायक और विधायक ने रोकने का प्रयास किया था, विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई थी, इस घटना के बाद कुछ महिलाओं ने नगर की महिला पार्षद कुंती सिन्हा को अपमानित करते हुए घसीटकर सडक़ पर ले जाकर पटक दिया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे