बालोद
अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल स्पर्धा
04-Apr-2024 2:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दल्ली राजहरा, 4 अप्रैल। खनिज नगरी में चल रहे अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के सातवें दिन 02 अप्रैल को पूल बी का एकमात्र लीग मैच खेला गया जहां राजहरा माइंस व यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ओडिशा की टीम 02 -02 की बराबरी पर रहें। लेकिन राजहरा मांइस की टीम अपने पूल में बेहतर प्रदर्शन एवं गोल औसत के आधार पर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रहा अब ऑल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का दोनों सेमीफाइनल मैच 3 अप्रैल दिन बुधवार को केरला पुलिस विरूद्ध बंगलौर एवं केरला स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड केरला एवं राजहरा माइंस के मध्य शाम 6 बजे से खेला गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 4 अप्रैल को खेला गया, जहां विजेता टीम को एक लाख एवं उप विजेता टीम को पचास हजार रूपए नकद सहित ट्राफी से पुरस्कृत किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे