बालोद

रात में दलदल जमीन में मताई, पलटा ट्रैक्टर, दबने से ड्राइवर की मौत
04-Jul-2023 2:35 PM
रात में दलदल जमीन में मताई, पलटा ट्रैक्टर, दबने से ड्राइवर की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 4 जुलाई।
बीती रात खेत में मताई करने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई।
 बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मर्रामखेड़ा में खेत मताई करने ड्राइवर गया हुआ था, जहां मताई के दौरान ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ा और ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें ट्रैक्टर का चालक बुरी तरह दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मृतक युवक का नाम मिथलेश कुंभकार पिता नकुल कुंभकार बताया जा रहा है। यह ड्राइवर है और अपने मालिक के खेत की मताई कर रहा था।

खेत के मालिक और आसपास के लोगों ने बताया कि अत्यधिक बारिश के कारण खेत में पानी भरा था और दलदल भी काफी मात्रा में हो गया था, जिसके कारण पीछे का चक्का धंसने लगा और ड्राइवर जब दलदल से निकलने की कोशिश करने लगा तो ट्रैक्टर वापस उल्टा पलट गया और ड्राइवर बैठे ही बैठे ट्रैक्टर में पलटने से दब गया और रात होने के कारण गहराई का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सका।

यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। रात होने के कारण शव को निकालने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई दे दी गई है। आज पोस्टमार्टम कर  परिजनों को शव सौंप दिया गया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। 


अन्य पोस्ट