बालोद

बालोद पुलिस ने बोरे बासी खाकर तिहार मनाया
01-May-2023 8:42 PM
बालोद पुलिस ने बोरे बासी खाकर तिहार मनाया

बालोद, 1 मई। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों के सम्मान में बालोद पुलिस द्वारा बोरे बासी खाकर तिहार मनाया गया। पुलिस कार्यालय बालोद में पुलिस अधीक्षक व समस्त अधिकारी कर्मचारी द्वारा छत्तीसगढ़ का पारम्परिक पौष्टिक आहार बोरे बासी खाया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुसार अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर देश  के श्रमिकों के आहार बोरे बासी खाकर उनके प्रति सम्मान प्रकट करने पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में पुलिस कार्यालय बालोद में समस्त राजपत्रित अधिकारी डीएसपी नवनीत कौर, डीएसपी गीता वाधवानी, एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी, प्रशिक्षु डीएसपी  दीपक भगत, रक्षित निरीक्षक मधुसूदन सिंह नाग, ट्रैफिक प्रभारी श्री दिलेश्वर चंद्रवंशी, व अन्य अधिकारी कर्मचारी द्वारा छत्तीसगढ़ का पारम्परिक पौष्टिक आहार बोरे बासी खाकर देश के श्रम वीरों का सम्मान किया गया।


अन्य पोस्ट